फिरोजाबाद: गोला फेंक में अमन व काजल ने मारी बाजी

-एस.आर.के. महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। सोमवार को एस.आर.के. महाविद्यालय के मैदान में चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने फीता काटकर किया। खेल महोत्सव में गोला फेंक, बालीबॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, क्रिकेट, बास्केटबॉल, दौड़, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

सोमवार को प्रथम दिवस पर गोला फेंक, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। गोला फेंक पुरुष वर्ग में अमन शर्मा प्रथम, शिवम वर्मा द्वितीय, सचिन तांगड़ तृतीय स्थान पर रहे। जबकि गोला फेंक महिला वर्ग में काजल प्रथम, सायरा बानो द्वितीय तथा रिया तृतीय स्थान पर रहीं। सौ मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में आसिफ प्रथम, हरिमोहन द्वितीय तथा अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में कामिनी यादव प्रथम, मनु द्वितीय तथा सायरा बानो तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में सुखदेव यादव प्रथम, यशपाल द्वितीय तथा हरीमोहन तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल हमारी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को सुधारने का अद्वितीय माध्यम है। इसलिये छात्रों को पढ़ाई के साथ नियमित रूप से खेलना भी चाहिए। जब हम खेलते हैं तो हमारे शरीर की कसरत होती है।

हमारी हड्डियों एवं मॉसपेशियों को मजबूती मिलती है और हम तंदुरूस्त और मजबूत बनते हैं। खेल से मनुष्य का चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है, इसलिये हमें खेलों को अपने जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। इस दौरान प्रो. एबी चैबे, प्रो. अमर प्रकाश, डॉ उदारता, डॉ अमित कुमार शर्मा, पंकज भारद्वाज, व्योमेश यादव, रितु शर्मा, डॉ वन्दना सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, नित्य प्रकाश सिंह, सुखवीर सिंह, संह, पूनम तौमर आदि का सहयोग रहां। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566