फिरोजाबाद: क्रिकेट में विवेकानंद एकादश व बॉलीबाल में बाबा साहब आंबेडकर की टीम रही विजयी

-एस.आर.के. महाविद्यालय में मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के साथ खेल महोत्सव का होगा समापन गुरूवार को

फिरोजाबाद। एसआरके (पी.जी.) कॉलेज में चल रहे खेल महोत्सव में गुरूवार को मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन होगा। जिसमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी आदि जनपदों के अनेक महाविद्यालयो की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की टीम के अलावा आगरा से सेंट जॉन्स कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, आगरा कॉलेज, मथुरा से बीएसए कॉलेज, केआर कॉलेज, वृंदावन से आईओपी कॉलेज, टूंडला से ठा. बीरी सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद से सीएल जैन कॉलेज, एसआरके कॉलेज शिकोहाबाद से नारायण डिग्री कॉलेज, ए.के. कॉलेज, पालीवाल डिग्री कॉलेज, जसराना से लोक राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज, मैनपुरी से नेशनल पीजी तथा चित्रगुप्त पीजी कॉलेज की टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पश्चात खेल महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें खेल जगत की बड़ी हस्तियां सम्मिलित होगी। इसके साथ ही मंडल के सभी अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यगण भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

खेल महोत्सव के तीसरे दिन बॉलीबॉल, बैडमिन्टन एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। क्रिकेट मैच का फाइनल विवेकानंद एकादश एवं भगत सिंह एकादश के बीच खेला गया। जिसमें विवेकानंद एकादश दो रन से विजयी रहा। बॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाबा साहब आंबेडकर टीम एवं चंद्रशेखर आजाद टीम के मध्य खेला गया। जिसमें बाबा साहब आंबेडकर टीम विजयी रही। इस अवसर पर खेल समिति के संयोजक प्रो ए.बी. चैबे, प्रो. अमर प्रकाश, डॉ उदारता, पंकज भारद्वाज, सुखवीर सिंह, सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, कृष्णदेव, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, रितु शर्मा, डॉ वंदना सिंह, नित्य प्रकाश सिंह तथा सीएल जैन कॉलेज से डॉ मुकेश चैधरी का विशेष सहयोग रहा।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566