फिरोजाबाद:  कोमल फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को वितरण किया रियल जूस

फिरोजाबाद। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा सरोजनी नायडू जू.हा. स्कूल, बौधाश्रम रोड़ पर छात्र-छात्राओं को डाबर रियल अनार व कीवी ऐलोवेरा जूस का वितरण गया। रियल अनार व कीवी ऐलोवेरा का जूस पाकर सभी नौनिहालो के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन बच्चों के विकास व शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरंतर कार्यरत है। इन सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा जरूरतमंद बच्चों हेतु न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत रियल अनार व कीवी एलोवेरा का जूस व अन्य सामग्री निःशुल्क वितरण हेतु कोमल फाउंडेशन को उपलब्ध कराई जाती है। प्रधानाध्यापक भगवानदास शंखवार ने डाबर इंडिया एवं कोमल फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर, छोटेलाल यादव, प्रयगदत्त शर्मा, भानुप्रताप एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1283