फिरोजाबाद: शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के परिजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीएल जैन महाविद्यालय में शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

उन्होंने कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के पिता दिनेश चंद्र कुलश्रेष्ठ. को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर तथा अपने पुत्र शहिद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के जीवन पर अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा कि मेरा मेधावी था। आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। परंतु किसी कारण बस ड्रिल में रह गया था। इस अवसर पर भाषण, निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चुना गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णकांते, द्वितीय दुष्यंत दक्ष, तृतीय प्रिंसी पाराशर ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंसी पाराशर, द्वितीय सुभाशी जैन, तृतीय मानसी को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नीतू कुशवाह द्वितीय अलबीना, तृतीय अनीशा को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. जीसी यादव एवं संचालन एनसीसी, सीटीओ डाॅ अरुण यादव ने किया। कार्यक्रम में रेंजर्स प्रभारी डाॅ रश्मि जिंदल, रोवर्स प्रभारी डाॅ केके सिंह, एनएसएस प्रभारी पूजा त्यागी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डाॅ हेमलता यादव उपस्थित रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566