फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज के सभागार में सोमवार को वाणिज्य संकाय की ओर से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मध्य बेहतर संवाद स्थापित करना था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि महाविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकार एवं राष्ट्रहित के कार्यों में भी विशेष रूचि लेता है। महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं में भी वही संस्कार पोषित करता है। उन्होंने महाविद्यालय में अनुशासन, पढ़ाई एवं छात्र-छात्राओं की अन्य गतिविधियों के लिये शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का उद्देश्य नये विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रणाली एवं उसके नियमों से अवगत कराना था। इस अवसर पर प्रो. रवि माहेश्वरी, प्रो. राजीव अग्रवाल, प्रो. एमके अग्रवाल, प्रो. एचपी मालौनियों, डॉ यशपाल सिंह, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ वंदना सिंह आदि मौजूद रहे।