टूंडला: एबीवीपी के पदाधिकारियों ने चलाया सदस्यता अभियान

टूंडला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लार्ड ऋषभ हाई स्कूल, लीलावती डिग्री कॉलेज, राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, गोल फाटक आदि स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना व अभाविप के अन्य कार्यकर्ताओं ने बच्चों, शिक्षकों के मध्य विद्यार्थी परिषद की कार्यदृपद्धति, छात्र हितों में किए गए योगदान, व विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विषय रखा तथा साथ ही विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ते का आग्रह करते हुए सभी की सदस्यता की।

इस दौरान नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि एबीवीपी टूंडला का सदस्यता अभियान निरंतर जारी है। एबीवीपी कार्यकर्ता, स्कूल, कॉलेजों, कैंपस, कोचिंग सेंटर्स में जाकर विद्यार्थियों व शिक्षकों की सदस्यता कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग 15 नवंबर को गिरजा गार्डन, सुभाष पार्क के सामने, शिकोहाबाद में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे फिरोजाबाद जिले के अपेक्षित कार्यकर्ता भाग लेंगे।

इस मौके पर जिला एसएफएस प्रमुख अभि प्रताप सिंह, जिला कला मंच प्रमुख संदीप ठाकुर, तहसील संयोजक मोहित गोस्वामी, सतीश बघेल, मनीष भट्ट, संदीप शुक्ला, अन्नू सिंह, प्रगति सिंह, वाचिका शर्मा, हिरा अदील, मनोरमा, नंदिनी, साधना, तनु, शालिनी, मुनांशी, प्रिंस, प्रिंशी निमेष, रोहित, विनोद, अनिल, ऋषि नौहवार, शशांक, इकरा नाज, अंजली, सपना, अशरीवा, विमलेश सिंह, करन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445