फिरोजाबाद: कश्मीरी गेट में बिजली चोरी करते पकड़े सात आरोपी

फिरोजाबाद। नगर में विद्युत चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अवैध रूप से बिजली की चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अधिशासी अभियंता मागेन्द्र कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एसडीओ डीवी सिंह के नेतृव में पुरूषोत्तम बिहार उपकेन्द्र पर चेकिंग अभियान चलाया गया। कश्मीरी गेट क्षेत्र में बिजली की चेकिंग की गई। सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जो कटिया डालकर चोरी कर रहे थे। चोरी करने वालों खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चेकिंग अभियान में जेई अमर राज, संविदाकर्मी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 349