शिकोहाबाद: स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों ने कराया परीक्षण

शिकोहाबाद। जीआईसी इंटर कॉलेज नसीरपुर में मंगलवार को पांचवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का परीक्षण कराया गया।
पीएमश्री योजना के तहत विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए पांच दिवसीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृखला में मंगलवार को पांचवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का चिकित्सक टीम ने परीक्षण किया। जिसमें नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिला चिकित्सकों द्वारा छात्राओं का महिला संबंधी बीमारियों का परीक्षण किया।
इस दौरान डा. विक्रम, डा. विजय, डा. दीप्ती चैधरी, आरती ने परीक्षण कर दवा वितरित की। शिविर के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।