फिरोजाबाद: समसायिक विषय पर आयोजित कविता पाठ में सृष्टि रही अब्बल

फिरोजाबाद। महात्मा गॉधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) कालेज में समाजशास्त्र विभाग द्वारा ’समसायिक विषय’ पर आधारित कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत विभाग में असिस्टेन्ट प्रो. डॉ. निष्ठा शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलित कर किया। महाविद्यालय प्राचार्या डा. अंजु शर्मा ने निर्णायक मण्डल की सदस्या डा. निष्ठा शर्मा एंव हिन्दी विभाग की डा. संध्या द्विवेदी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में कुल 31 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने समसामायिक विषय (पर्यावरण, शिक्षा, नारी शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ) पर कविता के माध्यम से अपने विचारों की सुंदर ढंग से प्रस्तुति की। इस कार्य के निर्णायक मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सृष्टि जैन, द्वितीय स्थान कंचन एवं तृतीय स्थान लवि जैन ने प्राप्त किया। समाजशास्त्र विभाग की असि. प्रो. डा. चर्चा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की संयोजिका असिस्टेंट प्रो. निशा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग की असि. प्रो. प्रिया सिंह, हिन्दी विभाग की असि. प्रो. कीर्ति, प्रीति पटेल, डा. दीपा आदि उपस्थित रहीं।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1283