सिरसागंज: विज्ञान प्रदर्शनी में प्रवीण विद्यापीठ के कार्तिकेय रहे अब्बल

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल सिरसागंज में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक दादरी तेजपाल नागर, संजय शर्मा, देवेन्द्र शाह, अशोक रपरिया एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया।

वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये माॅडलों का अवलोकन किया। कैबिनेट मंत्री ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करके भविष्य के वैज्ञानिक बनने की शुभकामनाएं प्रदान कीं। तेजपाल नागर ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विवेक मिश्रा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी विद्यार्थियों को समस्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 240 विद्यार्थियों ने 123 मॉडल प्रस्तुत किए गए।

प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्रवीण विद्यापीठ के कार्तिकेय, द्वितीय स्थान जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल के प्रशांत, तृतीय स्थान डिवाइन इंटरनेशनल एकेडेमी के प्रांजल, चतुर्थ स्थान रामशरण विद्या निकेतन की भूमि, पंचम स्थान अमेजिंग वर्ल्ड के तनिष्क, षष्ठम स्थान कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की इक्षिता ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन राजेश यादव, राहुल रावत, सतवीर सिंह ने किया।

कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन एवं मोहम्मद दिल शरीफ ने किया। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे, सरोज शर्मा, हरिकिशन शर्मा, लोक अदालत सदस्य सीताराम शर्मा, डा. गुरुदत्त सिंह, देवशरण आर्य, सुखेन्द्र यादव, अंशुल खंडेलवाल, दीपक जादौन, सुनील जैन, मधुरेश शुक्ल, गौरव शर्मा, साधना, अमिता पोरवाल, देवेश भारद्वाज, उदय प्रताप सिंह, जब्बार खान एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267