फिरोजाबाद: जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों में झलका वैज्ञानिक दृष्टिकोण

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन के निर्देशन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं निदेशक डॉ देश दीपक गुप्ता के संयोजन में आइडियल पब्लिक स्कूल सिरसागंज में किया गया।

कार्यक्रम का उदघाट्न उपजिलाधिकारी फिरोजाबाद विवेक राजपूत एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा रंजना गुरुदत्त सिंह ने फीता काटकर एवं माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन समारोह पर संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी मदनपुर ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

एसडीएम फिरोजाबाद ने विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन करके उनके मॉडलों की सराहना की। जिला समन्वयक ने बताया कि इस जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 199 मॉडलो के साथ 345 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों के मॉडलों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

जिसमें स्मार्ट लाइफ सेविंग, सिक्योरिटी अलार्म, रिवर क्लीनिंग, मृदा परीक्षण यंत्र, भूकम्प, ज्वालामुखी, फायर अलार्म, स्मार्ट सिटी, फ्लड अलार्म, बायोडायवर्सिटी, सोलर सिस्टम, आर्क बैल्डिंग मशीन आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रथम स्थान यश सिकरवार, द्वितीय स्थान इना पोरवाल, तृतीय स्थान आदित्य यादव, चतुर्थ स्थान प्रांजल चंदेल, पंचम स्थान ईशू कुमार ने प्राप्त किया।

जिन्हें क्रमशः जिला विज्ञान क्लब की ओर से 5000, 3000, 2000, 1000-1000 रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसी के भूमि जादौन, सम्भवी, अनुष्का तोमर, अंकित कुमार, पायल जादौन, वर्षा, अंशिका, प्रभव यादव, सुभी, सनी, अंकित के मॉडल भी मण्डल स्तर पर चयनित किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन आर के तेनगुरिया, मनोज कुलश्रेष्ठ, अरविंद चैहान एवं मयंक सिंह ने किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2574