टूंडला: स्कूली बच्चों ने वार्षिक कार्यक्रम में दिखायी अपनी प्रतिभाए’

टूंडला। खेलकूद छात्रों को ऊर्जा के संचार के साथ-साथ अध्ययन में तल्लीनता प्रदान करता है उक्त विचार 139 वें वार्षिक खेलकूद दिवस को उद्घाटित करते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी प्रयागराज चन्द्रशेखर कुमार एवं सहायक यातायात प्रबंधक टूंडला सुरेन्द्र सिंह ने व्यक्त किये।

कालेज के एनसीसी कैडेट ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके पश्चात् एनसीआर कालेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 400 विद्यार्थियों ने विभिन्न एथलेटिक्स रेस में भाग लिया। कालेज छात्रों के पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित मार्च पास्ट करते हुए। राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस का एक बिहंगम दृश्य प्रस्तुत किया।

मार्च पास्ट में हाउस का मूल्यांकन 6 यूपी बटालियन एनसीसी फिरोजाबाद से आये सूबेदार सुरेन्द्र सिंह एवं नायाब सूबेदार रक्षपाल सिंह ने किया। कालेज बैण्ड टीम तथा देशभक्ति गानों की संगीतमय धुनों के साथ शिवाजी हाउस ने प्रथम स्थान, वहीं पटेल हाउस ने द्वितीय स्थान, अशोक हाउस ने तृतीय स्थान तथा टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सैकरेस, स्पूनरेस, क्रोकोडाइल रेस में शामिल प्राइमरी कक्षा के छात्रों की प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही तथा सर्वाधिक तालियाँ बटोरीं।

धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कालेज कार्यवाहक प्रधानाचार्य एमपी सोनकर ने कहा कि एनसीआर कालेज छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिये कटिबद्ध है। इस अवसर पर कालेज के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे। फील्ड एवं ट्रैक का संचालन शीतल शाक्य, राकेश सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन एन.के.शर्मा ने किया।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445