सिरसागंज: पोस्टर प्रतियोगिता में शालू रही अब्बल

-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश

सिरसागंज। एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रवक्ता संजय कटारा और अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 एवं 12 की कला वर्ग की छात्राओं ने स्वच्छता पर विभिन्न पोस्टरों का निर्माण कर स्वच्छता का संदेश दिया।

अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि नगर पालिका परिषद सिरसागंज द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यालय की छात्रा भावना, नुजत, शालू कुशवाह, खुशी, शोभा, प्रियंका, राखी, प्रियंका कुमारी, शिवानी यादव, प्रानसी, अंजुम, सबाना, श्वेता, संजना, निधि, चाहत, गौरी, दिव्या, नेहा, सविता, रिम्पी, रजनी, रश्मी, मान्या जैन, जूली, राखी सिंह, महक, राखी यादव, पल्लवी, नीतू, संजना, वन्दना, फिजा, मनु एवं कल्पना ने स्वच्छता पर अपने आकर्षक पोस्टर बनाकर स्वच्छता का संदेश जनमानस को प्रदान किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालू कुशवाह, द्वितीय स्थान चाहत, खुशी एवं तृतीय स्थान राखी एवं दिव्या ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन संजय कटारा एवं धीरज जैन ने किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267