फिरोजाबाद: आईवे के तनुज ने इंटर में किया स्कूल टाॅप व हाईस्कूल में कृती रही अब्बल

फिरोजाबाद। सीबीएसई इंटरमीडिएट में आईवी इंटरनेशनल स्कूल की तनुज बघेल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। वही हाईस्कूल मंे कृती ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करक स्कूल टॉप किया है।

इंटर में तनु बघेल ने 96 प्रतिशत, वंशिका यादव ने 95.6 प्रतिशत, भक्ति गुप्ता ने 94.5 प्रतिशत, प्रिया सागर ने 96 प्रतिशत, अली शानिया ने 91.3 प्रतिशत, इरम अलीम ने 90.6 प्रतिशत, निखिल राठौर ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

वहीं हाईस्कूल में कीर्ति यादव ने 98.6 प्रतिशत, सर्मद्वि ने 98.2 प्रतिशत, जागृजि अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशम, सिखा समीरा ने 97 प्रतिशत, चंदन सिंह 96.6, हर्ष गर्ग 95.4 प्रतिशत, मयंक यादव 95.4 प्रतिशत, सचिन राठौर 95.4 प्रतिशत, सृष्टि गुप्ता 95.4 प्रतिशत, प्रियांशी यादव 94.4 प्रतिशत, कौशल 94 प्रतिशत, पलक सवेरा 93.2 प्रतिशत, अंकुश गुप्ता 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2574