फिरोजाबाद: शतरंज प्रतियोगिता में एडिफाई वल्र्ड स्कूल के बच्चो ने किया शानदार प्रदर्शन

फिरोजाबाद। सीबीएसई सहोदय क्लस्टर के तत्वावधान में सेंट जाॅन्स सीनियर सैकेड्ररी स्कूल में 12 व 13 मई को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के साथ एडिफाई वल्र्ड स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

जिसमें अण्डर-9 मिक्स में आयूष, आदिश, आस्तिक, वान्या प्रथम रहे। अंडर-13 मिक्स में हार्दिक, ध्रुव, देवांश, पार्थ, केनरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 मिक्स में आहान, आदी, सुमंग, एकांश, विधि ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में स्कूल के कोच राहुल शर्मा एवं शालू सिसौदिया उपस्थित रहे।

विद्यालय के डायरेक्टर्स विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर एवं प्रधानाचार्या शालिनी एडवर्ड ने सभी विजयी प्रतिभागियों को उत्सावर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2574