फिरोजाबाद: सुदिति ग्लोबल अकादमी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। सुदिति ग्लोबल अकादमी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसके तहत विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। योग दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं की वंशिका ने प्रथम स्थान, कक्षा बारहवीं की निष्ठा सिंह ने द्वितीय तथा कक्षा दसवीं की लक्ष्मी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगा अध्यापक प्रबल प्रताप सिंह ने योग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास कराया। विद्यालय ने ऑनलाइन योग कार्यशाला का भी आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ एवं अपने मित्रों के साथ घर में ही रहकर योग किया। विद्यालय के प्रबंधक कुसुमवीर सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित थीम योग फॉर वसुधैव कुटुम्ब कम को समझाया तथा उसका महत्ब बताया। प्रधानाचार्य डॉ कमल कौशिक ने हमारे जीवन मे योग का महत्व बताते हुए योग को निरोगी रहने का अचूक उपाय बताया।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1285