फिरोजाबाद: स्व. आदित्य मित्तल की स्मृति में कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल टाॅपर हुए सम्मानित

-मतदाता जागरूता अभियान के तहत बच्चों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। स्व.आदित्य मित्तल की स्मृति में फिरोजाबाद क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल टाॅपर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश कुमार गुप्ता मामा ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा की मतदान का पर्व देश का गर्व है, हमें नैतिकता के आधार पर मतदान करना चाहिए। संयोजक असलम भोला ने कहा वोट देना हमारा हक है, हमें अपने परिवार और आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमारा जनपद मत प्रतिशत में उत्तर प्रदेश में नंबर एक रहे, हमें यह प्रयास करना होगा।

स्वीप की जिला ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 140 छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय आदित्य मित्तल की स्मृति में प्रदीप मित्तल पम्मी बाबू आर्किड ग्रीन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक फिरोजाबाद विधानसभा की ब्रांड एंबेस्डर मूवी शर्मा, सिरसागंज ब्रांड एंबेसडर कमलकांत उपाध्याय, हेमंत अग्रवाल बल्लू, विनोद सिंह चैहान, एलएन बघेल, आशीष शर्मा, जोगिंद्र सिंह पीटीआई, सौरभ लहरी, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सौरभ सिंह वर्मा, सुप्रिया कुमावत, सचिन सर, विवेक पचैरी, हिमांश, रवी गर्ग, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566