फिरोजाबाद। जॉयंट्स ग्रूप ऑफ महिला शक्ति द्वारा चंद्रवार स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया। अध्यक्ष मधु गर्ग, प्रशासनिक निदेशिका मोनिका रानीवाला ने बताया की आज हमने गायों के लिए एक टेक्टर चारा, पांच किलो चना व दाल, पांच किलो गुड़ आदि की व्यवस्था की है।
वित्त निर्देशिका रीना गर्ग ने बताया कि ग्रूप की सभी महिलाओं का सहभगिता रही। कार्यक्रम की संयोजिका पूनम, अनुपमा, मोनिका, रश्मि, विजय लक्ष्मी, सीमा, निहारिका रही। यूनिट डायरेक्टर सौम्या चैहान, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अनुबंसल, फेडरेशन ऑफीसर रश्मि अग्रवाल व ग्रूप की सभी महिलाओं की उपस्थित रही।