फिरोजाबाद: मंडलायुक्त ने पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

फिरोजाबाद। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने चल रहे पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियों व सभी उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि महिलाओं, युवा एवं दिव्यांग तथा निरक्षर मतदाताओं तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नामोें का सत्यापन एवं सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने पर विशेष ध्यान दिया जायें। सूची में वर्तमान एवं भूतपूर्व सासंद, विधायकों, विधान परिषद सदस्योें एवं गणमान्य व्यक्तियों की प्रविष्टियों का सत्यापन अवश्य कर लिया जायें। जिन बूथों पर महिलाओं का नामांकन प्रतिशत कम है, वहां बैठक कर महिलाओं की सहभागिता बढायी जायें। किसी भी मतदाता का नाम काटने से पहले नोटिस दिया जाता हैै, बिना नोटिस पत्र तामिल करायें मतदाता सूची से मतदाता का नाम न काटें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए गरूण एप्प का भरपूर प्रयोग किया जाए और उसका आम जन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी डा0 बुशरा बानो, सभी उपजिलाधिकारी सहित राजनैतिक दलोें के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267