शिकोहाबाद: कम्पोजिट स्कूल डाहिनी मे हुआ बाल मेले का आयोजन

शिकोहाबाद। नगर के विकास खण्ड स्थित कम्पोजिट स्कूल डाहिनी मे बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि वी.ई.ओ. रामशंकर कुरील ने माॅ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व विशिष्ठ अतिथि डा. विजेन्द्र सिंह असिस्टेंट प्रो. एके कालेज ने पुष्ण अर्पण कर किया। स्कूल प्रांगण मे बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो द्वारा खानपान की स्टाले लगाई गई। मेले मे लगभग एक दर्जन से अधिक स्टाले बच्चो द्वारा लगायी गयी। जिसमे चाट पड़ाके से लेकर मिष्ठान, व्रेकरी व अन्य कई वस्तुयें बच्चे मेले मे बेच रहे थे। अधिकारियो व प्रोफेसर ने भी बच्चो के स्टालो से वस्तुये खरीद स्वाद चखा। आईपीएस अच्छाश यादव भी मेले मे उपस्थित रहे। उन्होंने सभी बच्चो को एक-एक हजार रुपये देकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान प्राधानाचार्य मिथलेश कुमारी, व्रजेश वावू, रामप्रकाश, अभिनव सिंह, आकृति यादव, संगीता शर्मा, विजय वावू सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्या ने सभी का अभार प्रकट किया।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267