शिकोहाबाद: स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया

शिकोहाबाद। नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को (युवा दिवस) एवं टोली एकत्रीकरण के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने व्यायाम, योग एवं तिष्ठ योग कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत भानू प्रताप द्वारा सभी स्वयंसेवकों को व्यायाम, योग एवं तिष्ठ योग कराकर की। मुख्य शिक्षक के रूप में शशांक भदौरिया रहे। अमृत वचन व एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के वृतांत बताए। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकान्द बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि वाले परन्तु तर्कवादी थे। कुछ लोग उन्हें बचपन में नास्तिक बताते हैं, परन्तु वो अथातो ब्रह्म जिज्ञासा इश्वर तत्व के प्रति जिज्ञासु थे। जब उनकी स्वामी रामकृष्ण परमहंस से पहली भेंट हुई थी, तब उन्होंने उनसे भी यही प्रश्न किया कि क्या आपने ईश्वर को देखा है। उसके उत्तर में स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने पूर्ण दृढ़ता से कहा कि हाँ जैसे में तुम्हें देख रहा हूँ वैसे ही मैंने ईश्वर को देखा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल चैयरमैन (पूजा ग्रुप) रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.राकेश कुमार लोधी प्रधानाचार्य नारायण इण्टर कॉलेज, ज्ञानेन्द्र जैन, रुची चतुर्वेदी, अभिषेक, पुष्पेन्द्र शर्मा, हर्षित पालीवाल, प्रदीप दुबे, गुरुदत्त तिवारी, आशीष राठौर, डॉ. उमेश जादौन, आदित्य नारायण, अनिल कुलश्रेष्ठ, नारायण हरि सिंह जिला संघचालक आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463
en_USEnglish