फिरोजाबाद: शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले दस गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार पुत्र उदयवीर सिंह, वेदप्रकाश पुत्र रमाशंकर, राजेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह, मानवेन्द्र पुत्र कालीचरन, जितेन्द्र पुत्र रमाशंकर निवासीगण कुर्री कूपा थाना लाईनपार फिरोजाबाद, सुनील पुत्र प्रकाश, जितेन्द्र पुत्र भगवती प्रसाद, राहुल पुत्र भगवती प्रसाद निवासीगण हिमायुंपुर बगीची के पास थाना दक्षिण, योगेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी महरारा थाना सहपऊ जिला हाथरस, विजय पुत्र राधेश्याम निवासी निशा मेडिकल के पास हिमायुंपुर थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।