फिरोजाबाद: 86 जोड़ो ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने की खाई कसम, 14 ने कबूला निकाह

– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग ने सौ जोड़ो की कराई शादी

फिरोजाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को 100 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 86 हिंदू जोड़ो व 14 अल्पसंख्यक जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सम्पन्न कराया गया।

रविवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगभग 100 जोड़ो का उनकी रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। एक ओर 86 हिंदू जोड़ो कस वैंद मंत्रों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। दूसरी ओर अल्पसंख्यक 14 जोड़ो का निकाह सम्पन्न कराया गया।

समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह चैहान ने बताया कि विकास खण्ड अराॅव के 17 जोड़े, विकास खण्ड मदनपुर के 17 जोड़ो का विवाह स्वागत वाटिका नानेमऊ चैराहा मदनपुर में सम्पन्न कराया गया। विकास खण्ड नारखी के 14, विकास खण्ड टूंडला दो, विकास खण्ड फिरोजाबाद के 17 जोड़ों के विवाह बलवंन्त सिंह धर्मार्थ सेवा सदन जमालपुर में सम्पन्न कराया गया।

वहीं विकास खण्ड एका के 3, विकास खण्ड शिकोहाबाद के दो, विकास खण्ड हाथवन्त के 11, विकास खण्ड जसराना के 8, नगर पंचायत एका के 7, नगर पंचायत जसराना के एक जोड़ें का विवाह शगुन वाटिका जसराना में सम्पन्न कराया गया। सभी जोड़ों को जनप्रतिनिधियों ने आर्शीवाद प्रदान किया।

इस दौरान निदेशालय समाज कल्याण उ.प्र. लखनऊ से योजना हेतु नामित नोडल अधिकारी प्राची जोशी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आगरा के अलावा डा. लक्ष्मी नरायण यादव, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267