फिरोजाबाद: स्टंट करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने धरा

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अभियुक्तों की मोटरसाइकिलों को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गुरूवार को थाना दक्षिण पुलिस पुलिस दो स्टंट बाइकर्स .आकाश कुशवाह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ऐदल नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर, पवन राठौर पुत्र दिनेश राठौर निवासी हाथी वाली गली अमृती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को स्टेशन रोड़ पर मोटर साइकिलों से स्टंटबाजी करते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रा.नि. योगेन्द्रपाल सिह थाना दक्षिण, उ.नि. सिंहराज सिंह, का. 415 सुजान सिंह, का. 262 रवीश कुमार आदि रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463
en_USEnglish