फिरोजाबाद। वंडर वर्ल्ड अकैडमी स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा 10 में दीक्षा ने 96.6 प्रतिशत अंक प्रात कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं केतन माहौर 96.4, चिया 94.8, आदित्य 94.2, अदनान 93.6, प्रिंसी 93.2, आर्ची 92.8, स्वालिया 92.4, सृष्टि धनकर 91.6 एवं कक्षा 12 विज्ञान संकाय में गौरांग अग्रवाल ने 88.8 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आराध्या दीक्षित 87.4, ब्रज दीप्ति 85.6, श्रृष्टि गुप्ता 85.6, आर्ची गर्ग 82.5, उमंग 82.2, अभय पोरवल 80 व वाणिज्य संकाय में भूमि गुप्ता ने 85.2 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ सौभाग्य पुंडीर 85, शुभम् यादव 80.4, अनुज सारस्वत 80.2, चिराग 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वंडर वर्ल्ड अकैडमी के प्रबंधक जगदीश जिंदल, मिस दीपांशी जिंदल ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रदान की। अकैडमी डायरेक्टर अनुपम शर्मा ने अच्छे परिणाम के लिए बच्चों के परिश्रम और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिये गये मार्गदर्शन की सराहना की।
Related News
- Advertisement -