फिरोजाबाद: एजी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। एजी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बाॅबी पैलेस साठ फुटा रोड पर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा में उत्कृर्ष प्रदर्शन करने पर अतिथियों द्वारा मुमेंटो एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसएचओ रामगढ़ रवि त्यागी, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खां, एजी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मौलाना अरशद रजवी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मूमेंटो व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसपी सिटी ने कहा कि बच्चे देश के आने वाले भविष्य हैं। हिकमत उल्ला खान ने कहा कि आज के युग में तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। अपने बच्चों को देश व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा जरूर दिलाऐ। कार्यक्रम का संचालन नूरुल इस्लाम ने किया।

इस दौरान गौरव गुप्ता, पार्षद शारिक सलीम, पार्षद इमरान मंसूरी, मौलाना तनवीर उल कादरी, आदिल रजा, शाहे रजा, जाहिद हुसैन, माजिद नसीर, तनवीर, मोहम्मद रजा, फैजान कुरेशी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -