फिरोजाबाद: शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

-शिक्षक दिवस पर बच्चों ने शिक्षकों का किया सम्मान

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप बड़े ही धूमधाम से मनाय गया। शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

मंगलवार को किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापिका स्व. सुखरानी भटनागर एवं मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर एवं प्रशासक डॉ मयंक भटनागर ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों के विभिन्न हाउस रूबी हाउस, टोपाज हाउस एमराल्ड हाउस एवं सफायर हाउस ने ज्ञानवर्धन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने गुरु की महिमा और ज्ञान प्राप्त करने पर प्रकाश डाला।

वहीं बच्चों द्वारा जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें गोपियों की रासलीला, कृष्ण जन्मलीला, माखन चोर आदि लीलाओं का मनमोहन दृश्य बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। हाउस वाइज कम्पटीशन बोर्ड डिस्प्ले में एमराल्ड एवं टोपाज हाउस को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार रूबी एवं सफायर हाउस को प्रदान किया गया।

 

स्टेज परफॉरमेंस में प्रथम पुरस्कार एमराल्ड एवं सफायर हाउस को एवं द्वितीय पुरस्कार रूबी एवं टोपाज हाउस को प्रदान किया गया। वहीं सीइओ विख्यात भटनागर, दिवाली भटनागर, प्रबंधक मुकुल शरण भटनागर ने कार्यक्रम की सराहना की।

आर.के कॉलेज के बीएड और एलएलवी के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस अपने गुरूओं को उपहार देकर सम्मान किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये। इस दौरान प्राचार्य डॉ राजीव जैन, सचिव निखिल बंसल, रीना, अमित जैन आदि शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर बच्चों द्वारा शिक्षिकाओं के सम्मान में केक काटा गया। इस दौरान अनिल अग्रवाल चॉइस, मोहनलाल झिंदल आदि मौजूद रहे।

वहीं एस.आर.के (पी.जी.) कॉलेज में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों को चंदन का टीका लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरू या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है।

इसीलिये शिक्षकों का मान-सम्मान हमेशा होना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को यूनीफार्म का वितरण प्राचार्य प्रोफेसर सीरोठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ एबी चैबे, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ नवीन कुमार लवानियाँ, पंकज भारद्वाज, रितु शर्मा, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -