फिरोजाबाद: डॉ भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती पर आयोजित हुई गोष्ठी

-रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

फिरोजाबाद। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल गोष्ठी रसूलपुर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। इससे पूर्व बाबा साहब के अनुयाईयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण कर नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सभी को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने कहा है बाबा साहब ने समाज के लिए जो कार्य किया है। जिससे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य गजेंद्र सिंह बौद्ध एडवोकेट एवं संचालन केपी सिंह एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के अंत में जयंत अध्यक्ष देबानंद गौतम ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही 16 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

कार्यक्रम में लोकेश कुमार, रामवीर सिंह तार बाबू, वीरेंद्र कुमार, भूप सिंह निगम, प्रदीप कुमार राणा, वेद प्रकाश गौतम, वीरेंद्र सुमन, महेश पोना, जितेंद्र पटेल, बॉबी लाला, दिनेश भाटिया, रवि आनंद, सूरज करण सच्चिदानंद, रमेश चंचल एडवोकेट, अनिल भाटिया, अजय कुमार राही, वीरेश कुमार ददुआ, बीरी सिह, प्रमोद यादव, धर्म सिंह यादव एडवोकेट, राधा शंखवार, डॉ अनुषा गौतम, सत्यवीर गुप्ता, रविंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार जैन, राजकुमार राठौर, नाथूराम, सुमन देवी सविता, निहाल सिंह कुशवाह, अर्चना बौद्ध आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160