Skip to content

फिरोजाबाद: आईवी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ शक्ति ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बिखेरा जलवा

-नृत्य में कल्पना व अमृता रही अब्बल
-गायन में प्रियंका, रैम्पवॉक में डौली, स्पीच में राधारानी ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में माताओं के सम्मान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम शुभारंभ आई.आर.एस अधिकारी अंकिता सिंह तिवारी, उप जिलाधिकारी सिरसागंज बुशरा बानो, आयकर अधिकारी प्रियंका सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति के लिए रैम्पवॉक, नृत्य, गायन एवं स्पीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी एवं प्रधानाचार्या नंदिनी यादव सभी अतिथियों का शाल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जज की भूमिका नीता उपाध्याय एवं नीलम यादव ने निर्वाह की। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से कल्पना उपाध्याय एवं अमृत कौर, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से चंचल उपाध्याय एवं कल्पना शर्मा तथा तृतीय पुरस्कार पूजा कपूर को दिया गया।

गायन प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका सिंह, द्वितीय शिखा एवं तृतीय शिल्पी गुप्ता रही। रैम्पवॉक प्रथम डौली सिंह, द्वितीय शालू यादव एवं तृतीय रूबी गुर्जर रही। स्पीच में प्रथम राधारानी, द्वितीय संध्या दिवाकर ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों एवं विद्यालय की डायरेक्टर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर उप जिलाधिकारी सिरसागंज बुशरा बानो ने कहा कि सभी विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। जिससे माताओं को अपनी दिनचर्या से हटकर कुछ अन्य करने का मौका प्राप्त हो सके। आई.आर.एस अधिकारी अंकिता सिंह तिवारी ने कहा कि हम सभी मां हैं यह सबसे बड़ी बात है। मां के कार्य की तुलना किसी भी कार्य से नहीं की जा सकती, मां अनमोल है।

प्रधानाचार्य श्रीमती नंदिनी यादव ने सभी अतिथियों ,जजों एवं सभी माताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता अमित गुप्ता ने किया। इस दौरान सोनिया जैन, अंकिता दीक्षित, दीक्षा, शिवांगी गुप्ता, प्राची श्रीवास्तव, राखी यादव, संस्कृति शर्मा आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *