फिरोजाबाद: प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर लाइन लांस रोकने के दिए निर्देश

-नए विद्युत कनैक्शन पर छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

फिरोजाबाद। जिले में विद्युत चोरी एवं लाइन लांस रोकने के लिए प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा अमित किशोर एवं जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों लाइन लांस कम किये जाने एवं विद्युत चोरी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं को नए कनैक्शन हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।

जिले में विद्युत चोरी एवं लाइन लांस रोकने के लिए प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा अमित किशोर ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विद्युत राजस्व एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने की योजना के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में स्थित इंटर कॉलेज, आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों को सर्वे हेतु ऐसे परिवार जहाँ संयोजन नहीं है, उनको चिन्हीकरण करते हुये संयोजन लेने हेतु प्रेरित किया जाये।

सर्वे के उपरान्त नये संयोजन हेतु 100 रू. इन्सेटिव के रूप में सम्बन्धित अधिशासी अभियंता द्वारा दिया जायेगा। विद्युत से सम्बन्धित आरसी की वसूली सुनिश्चित की जाये। 50 प्रतिशत से अधिक हाई लाइन लॉस वाले फीडरों पर बिजलेन्स की मदद से विद्युत चोरी रोकने हेतु कार्य किये जायें। हाई लाइन लॉस फीडरों के अवर अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस माह में लाइन लॉस मानक के अनुरूप लायें।

बैठक में दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी, संगीता सक्सेना, मुख्य अभियंता (वितरण), आगरा क्षेत्र प्रथम, आगरा, एनपी सिंह अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण), आनन्द प्रकाश, अधीक्षण अभियंता (शहरी), समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता, मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254