फिरोजाबाद: नगर में निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस कल

फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत इमामुद्दीन शाह फखरुद्दीन शाह के मजार पर सम्पन्न हुई। जिसमें चेहल्लुम के जुलूस को लेकर चर्चा की गई। जिला मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम समदानी मिया ने बताया कि इमाम हुसैन की शहादत के दिन 7 तारीख नवा महीना 2023 दिन गुरुवार को जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस का शुभारंभ दरगाह हजरत रशीद मियां के आस्ताने से एवं मोइनुद्दीन मियां के मजार से निजी कर्बला से प्रारंभ होगा, जो के अजमेरी गेट स्थित है विभिन्न मार्ग होता हुआ रात्रि 10 बजे इकबाल मियां के आस्ताने पर आकाशवाणी कारखाना पहुंचकर समाप्त होगा। बैठक में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष हाजी गुलाम साबिर, कार्यवाहक अध्यक्ष शाह आलम, नौशाद अली, अलमदार हैदर अली ,जिला मोहर्रम कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां, उपाध्यक्ष जुबेर, महासचिव मजहर उद्दीन, महामंत्री गुड्डू, शाह अनवर आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -