शिकोहाबाद: आबकारी विभाग ने ढावों एवं वाहनों को चेक किया

शिकोहाबाद। नगर में आबकारी विभाग द्वारा ढावों और वाहनों को चेक किया। जिसकी बजह से ढाबा संचालकों और वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

आबकारी निरीक्षक चेतना सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन कार्य के क्रम में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा एवं उप आबकारी आयुक्त आगरा प्रभार आगरा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार को जनपद में आबकारी टीम द्वारा ढाबों एवं वाहनों की चेकिंग की गई।

टीम ने लगभग एक दर्जन से अधिक ढावों को चेक किया। वहीं कई वाहनों को रोक कर चेक किया। हालांकि इस दौरान कोई अवैध शराब नहीं मिली। चेतावनी दी गई कि अगर ढावों पर शराब पिलाई गई तो ढाबा संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

टीम में आबकारी निरीक्षक चेतना सिंहयक्षेत्र 2 भूपेश कुमार सिंहयक्षेत्र 3,प्रधान आबकारी सिपाही सुरजीत कुमार,संतोष कुमार वर्मा, आबकारी सिपाही, आरती सिंह, अलका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 712