फिरोजाबाद: नगर निगम ने प्रतिबंधित पाॅलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, बसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। शनिवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में नगर निगम परिक्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग, भंडारण एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

टीम ने सलीम कश्मीरी गेट से 25 हजार रू., आदिल हाजीपुरा एवं नौसे खॉ रामगढ रोड से पांच-पांच हजार रू., सुमित आसफाबाद एवं तारिक हाजीपुरा से एक-एक हजार रू. का जुर्माना बसूल किया गया। इस प्रकार टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिका प्रयोग करने वाले कुल पांच लोगों से 37000 रू. का जुर्मान वसूला गया। साथ ही समस्त दुकानदारों को भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई।

इसके अतिरिक्त एनजीटी के आदेशों के अनुपालन वं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत टीटीजेड जोन में आसिफ नैनी ग्लास चैराहे से खुले में आग जलाने पर 5000 रू. का जुर्माना वसूला गया। वहीं हाजीपुरा में तारिक द्वारा सफाई के बाद गंदगी फैलाने पर पांच सौ रू. जुर्मान बसूल किया। गया।

इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश सिंह, दिनेशपाल, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार सहित नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160