शिकोहाबाद: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में निकाली गई श्री राम अक्षत कलश यात्रा

शिकोहाबाद। नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से आज अयोध्या से आए श्री राम अक्षत कलश को लेकर एक यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो महिला-पुरुष यात्रा के साथ चल रहे थे। महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा में चल रही थी। यात्रा में जय श्री राम के नारों से नगर गूंजायमान हो रहा था।

अक्षत कलश यात्रा पंजाबी कॉलोनी से प्रारंभ होकर एटा चैराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, नरायण होटल, स्टेट बैंक होती हुई बड़ा बाजार स्थित रीठरा वाले बाँके विहारी मन्दिर पर पूर्ण हुई। नगर के लोगों ने अक्षत कलश यात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में जय श्री राम, जय श्री राम के नारे बोलते हुए सभी श्री राम प्रेमी साथ चल रहे थे।

अक्षत कलश यात्रा में जिला प्रचारक मदन, नगर प्रचारक पुष्पेंद्र, कार्यक्रम संयोजक विकास, कार्यक्रम सह संयोजक .नीरू तोमर, जिला संरक्षक नारायण दीक्षित, प्रियंक पाठक, नारायण, शशांक, अनिकेत, श्याम तोमर, सुकेश अग्रवाल, अनिल कुलश्रेष्ठ, प्रदीप दुबे, शेषराज एवीवीपी विभाग, संयोजक हरिओम शुक्ला, नगर मंत्री अंकित धनकर, जितेन्द्र, विशाल, भाजपा नेता डाॅ रामकैलाश यादव, सतीश यादव, विशाल गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, शेखर अग्रवाल, पियुश अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद, वजरंग दल, संस्कार भारती एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 712