फिरोजाबाद: मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे…

फिरोजाबाद। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य राधा शरण द्रिवेदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का घमंड चूर्ण करने के लिए गोकुलवासियों की रक्षा के लिए अपनी एक अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया और गोकुलवासियों की रक्षा की।

कथा पंडाल में गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी सजाई गई एवं 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। सभी भक्तगण मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे भजन पर झूमते दिखाई दिए। कथा में संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के नवीन दुबे, पिंकी चैहान, प्रशांत माहेश्वरी, राधिका अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, पूनम चैहान, गोपाल अग्रवाल, निशा मित्तल, अखिलेश मित्तल, गौरी शर्मा, गोपाल दास, साधना गोयल आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160