Skip to content

फिरोजाबाद: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। ग्राम कोंडरा विकास खंड एका मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिर्थि पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश सरकार ठा. जयवीर सिंह एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के ब्रज बहादुर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

रविवार को पर्यटन एवं संस्कृति उत्तर प्रदेश सरकार ठा. जयवीर सिंह एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के ब्रज बहादुर सिंह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाआं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास संकल्पना को साकार करते हुए अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आवास योजना, उजवलला योजना आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

कैबिनेट मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और बच्चों का अन्न प्राशन कराया। साथ ही गरीब व्यक्तियों को ठंड को धयान मे रखते हुए कम्बल वितरित किये।प्रणाम योजना अंतर्गत किसानों को डीएपी और यूरिया रसायनिक उर्वरकों के विकल्प के रूप मे नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रदर्शन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे गेहूं की फसल मे कराया गया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अराव कमलेश राजपूत, ब्लॉक प्रमुख एका, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के अलावा जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडेय, जिला पंचायती राज अधिकारी नीरज सिन्हा, एसडीएम जसराना आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *