टूंडला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भूख हड़ताल समाप्त

टूंडला। आल इंडिया रेलवे फैडरेशन एवं पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच के आवाह्नन पर जारी की गयी हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई।

ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि यूनियन ने पुरानी पेंशन लागू करने हेतु बहुत सारे आंदोलन किए एंव बहुत सारे ज्ञापन सरकार को दिए लेकिन उसके बावजूद भी सरकार हमारी बात को अनसुना किया है। यूनियन ने कर्मचारियों से सहमति मांगने हेतु एक बैलेट पेपर के माध्यम से गुप्त मतदान कराया। जिस पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के पक्ष में लगभग 96 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया गया।

भूख हड़ताल पर सरदार सिंह, जयकिशन अजवानी, दीपक शर्मा, जितेंद्र कनोजिया, विनोद यादव, संजीव यादव, कैलाश चंद्र, प्रवीण यादव, शिवानी, मधुलता, रोहित बघेल, संतोष पाल, धर्मेंद्र कुमार, लाला राम, गजेंद्र सिंह, रहीस पाल, वशी अहमद, कुलदीप गौतम, कैलाश गोड, मीना देवी, शीतल कुमारी, प्रीतम सिंह, अजरूद्दीन, सन्नी कुमार, संतोष कुमार, सुमन, रविन्द्र कुमार,.अखिलेश, दीनदयाल.आदि रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 395