फिरोजाबाद: माता जानकी के सुहाग के प्रतीक कंगन अयोध्या के लिए रवाना होंगे कल

-गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी रथ यात्रा

फिरोजाबाद। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन माता जानकी की सुहाग की प्रतीक महिला शक्ति को फिरोजाबाद में बने श्री राम, रामदरबार, रामसीता और रामायण के पात्रों के चित्रों उकरे कंगन प्रसाद के रूप में भेंट किये जायेंगे।

हर्ष बैगिंल्स स्टोर के मैनेजिंग डायरेक्ट आनन्द अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में फिरोजाबाद के प्रसिद्व काॅच के कंगन माता जानकी के सुहाग आर्शीवाद के रूप में अयोध्या में दर्शनार्थियों को 22 जनवरी को वितरित किये जाने है। इसी संदर्भ में एक रथ यात्रा 17 जनवरी को राधाकृष्ण मंदिर से दोपहर 12 बजे निकाली जायेगी। जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, रामलीला चैराहा होते हुए बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। जहाॅ से अयोध्या के लिए रवाना होगी।

वार्ता के दौरान नानक चंद्र अग्रवाल, सुनील शर्मा, डाॅ एसपी लहरी, राजेन्द्र बौहरे, सत्यवीर गुप्ता, शिवमोहन श्रोतिय, मुन्नी देवी, प्रमोद राजपूत, देवेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254