फिरोजाबाद: दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का पर्यटन मंत्री ने किया शुभारम्भ

-पद्मश्री मालिनी अवस्थी के सिया के राम कार्यक्रम के साथ होगा समापन

फिरोजाबाद। पीडी जैन कॉलेज के मैदान आयोजित 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का शनिवार को पर्यटन मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। प्रत्येक दिन स्थानीय और बाहर से आने वाले कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का समापन पांच फरवरी को मालिनी अवस्थी के सिया के राम कार्यक्रम के साथ होगा।

प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जिले का स्थापना दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। जो 27 जनवरी से शुरू होकर पांच फरवरी तक चलेगा। जिसके पहले दिन सोशल मीडिया स्टार साधौ बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन राजस्थानी बैंड श्री चंपे खान, तीसरे दिन आध्यात्मिक संध्या रामायण नृत्य नाटिका रुद्रकला एकेडमी, चैथे दिन रियलिटी स्टार नाइट निष्ठा शर्मा सारेगामा 2024 विजेता, पांचवें दिन कवि सम्मेलन एवं राक बैंड अतुल पंडित यूपी, छठवें दिन फोक नाइट जासु खान विजेता वाइस आफ इंडिया किड, सातवें दिन बालीवुड नाइट अमित मिश्रा मुम्बई, आठवें दिन बालीवुड नाइट ममता शर्मा मुम्बई, नौवें दिन ओल्ड मैलोडी अल्ताफ रजा मुंबई और 10वें दिन सिया के राम का मंचन पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेगीं। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही हैं।

शनिवार को देर शाम उ.प्र. सरकार के पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारम्भ किया। इसके बाद मेले में लगी स्टाॅलों का अवलोकन किया। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगरायुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ दीक्षा जैन और एडीएम अभिषेक कुमार सिंह के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254