फिरोजाबाद: महिला शक्ति 27 फरवरी को आयोजित करेंगी निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप आफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित हुई। बैठक में 27 फरवरी को एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाने के साथ चश्मा वितरण को लेकर चर्चा की गई।

महिला शक्ति की अध्यक्षा मधु गर्ग एवं प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाल ने बताया कि 27 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः नौ बजे एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जायेंगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर दवा वितरण की जायेगी। वहीं जिन मरीजों की जांच में मोतियाबिंद की शिकायत होगी, उनका मरीजो आपरेशन कराया जायेगा। साथ ही चश्मा वितरण किया जायेगा।

बैठक में वित निर्देशिका रीना गर्ग, यूनिट डायरेक्टर सौम्या चैहान, फेडरेशन ऑफिसर वर्तिका जैन, पूनम, राखी, प्राची, डिंपल, नीता, शीनू, तनु, दीपा आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254