फिरोजाबाद: धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर करें मतदान-सीडीओ

-सीडीओ ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में पूर्ण सहभागिता हेतु विकास भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ दीक्षा जैन ने सभी दिव्यांगजनों एवं विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीक्षा जैन ने लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाते हए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाएं रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करें। वहीं विकास भवन प्रांगण में मतदाता जागरूता हेतु हस्ताक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इसके बाद विकास भवन प्रांगण से दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारम्भ सीडीओ दीक्षा जैन हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली में दिव्यांगजन नारे लगाते हुए छोड़ो सारे काम, पहले करो मतदान। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रदीप पांडे, जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, बीएसए आशीष पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अनिल कुमार दीक्षित, ब्रांड एम्बेस्डर स्वीप डाॅ संध्या द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार, विवेक कुमार, प्रेमप्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254