शिकोहाबाद: नगर में धूमधाम से मनाया गया हनुमंत जन्मोत्सव

-सुबह से ही हनुमान मंदिर मे हुए धार्मिक आयोजन, शाम को निकाली शोभायात्रा

शिकोहाबाद। बाबा बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव नगर में धूमधाम से मनाया गया। हनुमान मंदिर पर सुबह पूजा अर्चना के साथ बाबा का अभिषेक हुआ। इस दौरान हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए बालाजी धाम पहुंचे और बजरंगबली से आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके बाद शाम को पंजाबी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। कई झांकियों के साथ शोभायात्रा दोनों बाजारों में भ्रमण के बाद बड़ा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में हनुमान भक्त और बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हनुमान जयंती शोभायात्रा समिति अध्यक्ष देवेश सारस्वत के नेतृत्व में निकाली गई। मंगलवार सुबह पांच बजे पंजाबी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के 108 पाठ हुए। इसके बाद अभिषेक एवं हवन पूजन के बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया। वहीं बालाजी धाम पर महंत मनीष भारद्वाज के नेतृत्व में सुबह से ही पूजा पाठ किया गया। हनुमान जी का अभिषेक हुआ और चोला चढ़ाया गया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ हुआ। शाम को प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं बजरंग सेवा समिति द्वारा दोपहर 12 बजे से हनुमान जयंती शोभायात्रा पंजाबी कॉलोनी से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ समिति अध्यक्ष ने हनुमान महाराज की आरती उतार कर किया। इसके बाद शोभायात्रा एटा तिराहा, कटरा बाजार, तहसील तिराहा, नारायण तिराहा, स्टेट बैंक चैराहा होते हुए बड़ा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर पर समाप्त हुई। मार्ग में लोगों ने हनुमान बाबा की आरती उतारी, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

शोभायात्रा में देवेश सारस्वत के अलावा संरक्षक ठाकुर हर्ष कुमार, श्याम सिंह सरीन, देवेंद्र सिंह, अंकुश गुप्ता, कोमल सिंह, कोशल, प्रदीप भारद्वाज, राजीव गुप्ता, विपिन, राजू यादव, ठाकुर अश्वनी कुमार, संजीव अग्रवाल (लाला), विशाल गुप्ता, राज पचैरी, गगन तोमर और सोनी गंभीर आदि मौजूद रहे।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 712