शिकोहाबाद: शनि भक्तों ने पीड़ित परिवार को दिया छह माह का राशन

शिकोहाबाद। शनि भक्त सेवा कार्य की श्रंखला को बढ़ाते जा रहे हैं। सोमवार को शनि भक्तों ने एक आग से पीड़ित परिवार को छह माह का राशन उसके घर जा कर दिया। सिरसागंज के गांव नगला मदारी निवासी एक विधवा महिला पर तीन बच्चे है। उसके पास घर चलाने के लिए मात्र तीन बीघा जमीन है। जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उसकी फसल में आग लग गई और पूरा तीन बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। फसल में आग लगने से उसके परिवार का भरण पोषण के लिए पैदा होने वाला अनाज जल गया। अब उसके परिवार के सामने पूरी साल खाने का भी संकट पैदा हो गया। जब इसकी जानकारी शनि भक्तों को हुई तो उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए छह माह का राशन और अन्य सामान देने का संकल्प लिया। सोमवार सुबह सभी शनि भक्त राशन को लेकर उसके घर पहुंचे और सारा सामान परिवार को भेंट कर दिया। इतना ही नहीं उन्हेंने पीड़ित परिवार से कहा कि अगर बीच में किसी बात की कोई जरूरत पड़े तो बता दें। इस दौरान ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शनि भक्तों के इस नेक कार्य की सराहना की।

 

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 712