फिरोजाबाद: अपने ही बूथ पर मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ा पाए जिम्मेदार

-सुहागनगरी में एक भी बूथ पर 80 प्रतिशत तक नहीं हो सका मतदान
-11 बूथों पर 40 प्रतिशत से भी कम रहा मतदान का प्रतिशत

फिरोजाबाद। जिनके कंधों पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी थी। वही अपने बूथों पर मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ा पाए। सुहागनगरी में 414 बूथों में से किसी एक पर भी 80 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हो सका। शहर में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत 76.66 प्रतिशत रहा है, जबकि सबसे कम मतदान 33.52 प्रतिशत रहा है।

शहर में भाजपा के दिग्गज नेता निवास करते हैं। विधायक से लेकर महानगर अध्यक्ष तक शहर में रहते हैं। यहां तक कि भाजपा के प्रत्याशी विश्वदीप सिंह भी शहर में रहते हैं। फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक भी ऐसा बूथ नहीं जिस पर 80 प्रतिशत तक वोटिंग हुई हो। शहर के 70 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्र मात्र 10 हैं। जहां सबसे अधिक मतदान हुआ है जबकि बाकी बूथों पर 40 से 60 प्रतिशत तक मतदान प्रतिशत रहा है। मतदान के प्रति लोगों में उदासीनता देखने को मिली। वहीं, 11 बूथ ऐसे रहे जहां मतदान प्रतिशत 40 से भी कम रहा है।

-इन बूथों पर हुआ सबसे अधिक मतदान

बूथ संख्या एक तिलक इंटर कालेज आर्य नगर में 76.66 प्रतिशत, बूथ संख्या 33 एमजी बालिका इंटर कालेज पर 73.3 प्रतिशत, बूथ संख्या 95 अब्बास जूनियर हाईस्कूल गालिब नगर तिराहा पर 72.33 प्रतिशत, बूथ संख्या 113 शिव आदर्श जूनियर हाईस्कूल नया रसूलपुर पर 74.21 प्रतिशत, बूथ संख्या 117 गोपीनाथ स्कूल पेमेश्वर गेट पर 71.23 प्रतिशत, बूथ संख्या 124 गोपीनाथ इंटर कालेज पर 70.4 प्रतिशत, बूथ संख्या 125 गोपीनाथ इंटर कालेज पर 75.89 प्रतिशत, बूथ संख्या 130 अग्रवाल धर्मशाला छोटी छपैटी पर 72.71 प्रतिशत, बूथ संख्या 361 सीएल जैन डिग्री कालेज पर 71.20 प्रतिशत, बूथ संख्या 398 कुबेर विद्यापीठ आनंद नगर जलेसर रोड पर 70.59 प्रतिशत तक मतदान हुआ।

-इन बूथों पर हुआ सबसे कम मतदान

बूथ संख्या 48 नगर निगम कार्यालय कक्ष संख्या दो पर 39.25 प्रतिशत, बूथ संख्या 219 गोमा देवी ठाकुरदास इंटर कालेज विजयनगर पर 36.35 प्रतिशत, बूथ संख्या 221 गोमा देवी ठाकुरदास इंटर कालेज विजय नगर पर 33.52 प्रतिशत, बूथ संख्या 298 श्री ऊदल सिंह महाविद्यालय आसफाबाद पर 38.94 प्रतिशत, बूथ संख्या 299 श्री ऊदल सिंह महाविद्यालय आसफाबाद पर 34.97 प्रतिशत, बूथ संख्या 300 श्री ऊदल सिंह महाविद्यालय आसफाबाद पर 35.78 प्रतिशत, बूथ संख्या 303 बौधिसत्व डा. अंबेडकर इंटर कालेज नगला करन सिंह पर 39.66 प्रतिशत, बूथ संख्या 305 बौधिसत्व डा. अंबेडकर इंटर कालेज नगला करन सिंह पर 36.67 प्रतिशत, बूथ संख्या 374 वाटिका पब्लिक स्कूल हिमायूंपुर पर 39.2 प्रतिशत, बूथ संख्या 377 वाटिका पब्लिक स्कूल हिमायूंपुर में 39.48 प्रतिशत, बूथ संख्या 384 प्राथमिक पाठशाला हिमायूंपुर पर 37.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254