फिरोजाबाद: 102 रक्तवीरों ने किया निःस्थार्थ ब्लड डोनेट

– अपनी दुनिया फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद। अपनी दुनिया फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें जरूरतमंद रोगियों की मदद के लिए 102 रक्तवीरों ने निःस्थार्थ ब्लड डोनेट किया।

रविवार को जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में अपनी दुनिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष प्रांजल सिंघल व भाजपा एनजीओ के महानगर संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि आज 102 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है। उन्होंने सभी ब्लड डोनेट करने वाले रक्तवीरों का अभिनंदन किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रक्तदान करने वालों में फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रांजल सिंघल, कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मल्होत्रा, नमन जैन, विकास सिंह, अनुज गोयल, सौम्या पालीवाल महामंत्री, पवित्र जैन, राघव जिंदल, शुभम उपाध्याय, बादल चेलानी, नीकेश जैन, तुषार वर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, प्रखर गोयल, सपन जैन, पलक अग्रवाल, शुभ्रा सारस्वत, किनसुक बंसल, अनुराधा गोयल, साहिल गुप्ता, रिंकू मित्तल, विकास मित्तल, भूमिका पचैरी, प्रखर गोयल, वर्तिका जिंदल, प्रतीक सिंह, हिमांशु जैन, आकाश सिंह, देवांश सिंगल, अंजना सिंघल, वंश अग्रवाल, सचिन जैन, कुनाल गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा, गरुण यादव, अजय प्रकाश, श्रेयांश शर्मा, सिमरन लालवानी, अंकित मित्तल, प्रशांत बंसल, हेमंत यादव, चिराग गुप्ता, कृष्णा पोरवाल, प्रवीण गुप्ता, सजल अग्रवाल, यीशु शाक्य, प्रतीक जिंदल, अर्पित जिंदल, निहारिका जिंदल, शिवम गुप्ता, नितेश कुमार, पवन शाक्य, मोहित जैन, प्रियांशु जैन, रेहान खान, पीयूष शाक्य, आर्यन गर्ग, दिव्यांशु वर्मा, कृष्ण अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अभिनय शर्मा, सागर वाष्र्णेय, अतुल वाष्र्णेय, उत्कर्ष, कृष्ण गोयल, दीपक गुप्ता, राहुल गुप्ता, नितिन कुमार, रितिक गुप्ता, देवांश सेठी, आर्यसिंह, उज्जवल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल गोपाल गुप्ता, शिवम कटरा, विशाल चिनाली, कृष्णकांत गुप्त, अभिषेक अग्रवाल, इशांत गुप्ता, नमीता अग्रवाल, प्रियांश अग्रवाल, तरनदीप सिंह, आदित्य जैन, जनमीत सिंह बग्गा, सेजल जैन, रॉबिन अग्रवाल, वैशाली पोरवाल, पंकज गोयल, गौरव दत्त, मुकेश जैन, राहुल दीक्षित, पलक अग्रवाल, अमन जैन, सुबर सारस्वत, वरुण भारद्वाज, निखिल शर्मा आदि रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254