टूंडला< नगर में धूमधाम से निकली बुद्ध प्रभातफेरी

टूंडला। बुद्ध पूर्णिंमा के अवसर पर नगर में भगवान बुद्ध की प्रभातफेरी नगर में धूमधाम एवं बैंडबाजों के साथ निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी शामिल रहे।

गुरुवार को भगवान बौद्ध की जन्म जयंती के अवसर पर नगला राधेलाल पर बौद्ध समाज के बौद्ध भिक्षुओ द्वारा वंदना कर, बुद्ध प्रभातफेरी का शुभारंभ ध्वज दिखाकर किया। इस दौरान शोभायात्रा नगला राधेलाल से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, भारत माता चैक, जीजीआईसी, बिहारी बिलास, कोतवाली टूंडला, बलदेव रोड, दीपा चैराहा होते हुए अंडरब्रिज लाइनपार पहुंची। जहां नगलारती बौद्ध बिहार पहुंची जहां धम्म सभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान बौद्ध धर्म एवं अम्बेडकर अनुयायियो ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बौद्ध महासभा के अध्यक्ष दिवाकर बौद्ध, राकेश निगम, जंडेल सिंह, प्रीतम सिंह, बसंत लाल, एसएल आनंद, बीएस गौतम, डा. ब्रजेश कुमार, सूर्यकान्त, राजेंद्र प्रधान, गौरव कुमार, सुधांशू मित्रा, शहजाद खान, रामप्रकश बाबा, सियाराम, अवदेश राणा, पदम सिंह, रविकांत, जसवंत सिंह, नरसिंह राव, विमलेश, कमलेश कुमार, मुन्नी बौद्ध, चमन बौद्ध, सुभाष बौद्ध, विजय बौद्ध, बिट्टू रानी बौद्ध, सरोज देवी, नूरवानो आदि के अलावा सैकड़ो की संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी मौजूद रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 395