फिरोजाबाद: कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान में 44 अध्र्य हुए समर्पित

फिरोजाबाद। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान का धूमधाम के साथ किया गया।

सर्वप्रथम श्रीजी को पांडुक शिला पर विराजमान करने का सौभाग्य अभिनय जैन को प्राप्त हुआ। उन्होंने श्रीजी का प्रथम अभिषेक किया। द्वितीय एवं तृतीय कलश का सौभाग्य प्रशांत जैन, सुशांत जैन को प्राप्त हुआ है। उसके बाद शांति धारा का आयोजन किया गया और भक्ति भाव से प्रभु का मार्जन करके यथा स्थान पर विराजमान किए। फिर उसके बाद 44 जोड़ों के साथ कल्याण मंदिर विधान प्रारंभ हुआ। इस विधान में बड़ी भक्ति भाव के साथ इंद्र और इंद्राणियों ने श्रीजी के समक्ष पूजा अर्चना की और 44 अध्र्यो को समर्पित किया। इसके बाद शांति पाठ करके विसर्जन इत्यादि करके विधान को संपन्न किया गया। उसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया।

इस दौरान सुविधि जैन, राजेश जैन, राकेश कुमार जैन, अमित जैन, गौरव जैन, विक्रम जैन, अनिल बाबू जैन, प्रभात जैन, सुधीर बाबू जैन, महेश चंद्र, रजत जैन, नितिन जैन, हर्षित जैन, शुभम जैन, हर्ष जैन, सुभाष चंद्र एडवोकेट, आदित्य जैन, मयूर जैन, सचिन जैन, वीर जैन, आदर्श जैन, उत्कर्ष जैन, अनु जैन, कुमकुम जैन, विनोद कुमारी जैन, रजनी देवी जैन, नीरू जैन, राजेश कुमारी जैन आदि मौजूद रहे

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160