टूंडला: सैयद बाबा उर्स कमेटी में मुकाबला-ए-कब्बाली कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टूंडला। हजरत लोको वाले सैयद बाबा उर्स कमेटी द्वारा उर्स ग्रांउड लोको कालौनी में मुकाबला-ए-कब्बाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कब्बालों ने शेरो शायरियां प्रस्तुत की। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन भंवर सिंह चैधरी ने फीता काटकर किया तथा सम्मा फिरोजा एफएच मेडीकल कालेज के चेयरमैन डा. रिहान फारूख ने किया। दीप प्रज्जवलित भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया। वैलकम वैलून सदर एमएस अख्तर व उर्स कमेटी के अध्यक्ष शकील अब्बास ने किया। मुकाबला-ए-कब्बाली कार्यक्रम में कब्बाल युसूफ परवाज व कब्बाला मुस्कान डिस्को ने शेरो-शायरियां प्रस्तुत कर सभी मनमोह लिया।

इस दौरान कब्बाल युसूफ ने इरादा नेक है मेरा यह कभी पस्त न होगा, मेरा दिलदार जब तक मस्तियों में मस्त न होगा। कब्बाला मुस्कान ने कहा कि नूरारानी जलवा देखो ख्वाजा की मस्ती में, दुल्हा बना है ख्वाजा अजमेर की बस्ती में। इस दौरान कमेटी द्वारा दर्शकों के लिए मीठा शरबत व ठंडे पानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक मौ. हुसैन ने कहा कि सैयद बाबा उर्स कमेटी द्वारा हर वर्ष भांति इस वर्ष भी बेहतरीन कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन एवं रेल प्रशासन द्वारा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल नदीम ने किया।  इस मौके पर संरक्षण लाल मौहम्मद, करीम बक्श, हाजी मौहम्मद हसन, हाजी रिजवान परवेज, शहजाद खान, इमरान अंसारी, मौ. सिराज, रिहान खान, सोनू अब्बास, समीम भाई, साहिल सोनू, जीशान पठान, इमरान जलाली, अब्दुल समीम, अंजुम भाई, मौ. रफीक, मौ. तौफिक, सोमिल, मौ.सारूख, मेहरून निशा, अफसाना, नूरन बैगम, शाइन, रिजवाना, बबली, शकीला, शकीना बैगम, खुशहाल बैगम, गजाला हुसैन, रजिया बैगम, भगवान देवी, कमलेश देवी, सावित्री देवी, मालती देवी, सुनीता देवी आदि के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

 

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 395