फिरोजाबाद: आयुर्वेद दिवस पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। शुक्रवार को मुरारीलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयुर्वेद दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने मेरे जीवन में आयुर्वेद का महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रसेन जादौन ने आयुर्वेद का महत्व समझाया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.कल्पना गुप्ता ने आयुर्वेद के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ.दिनेश कुमार प्रेमी, नीमा अध्यक्ष डॉ.शिवकांत, डॉ.वीरेंद्र सिंह, डॉ.अनुज कुमार सिंह, डॉ.सुग्रीव कुमार अशोक, डॉ.आदित्य निरूपण सिंह, डॉ.महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.साक्षी कन्नौजिया, डॉ.निधि गर्ग, डॉ.मेघा गुप्ता, डॉ.शादाब एवं फूल सिंर राना का सहयोग रहा। संचालन डॉ.वजीर ने किया। डीआईओएस निशा अस्थाना, एआरटीओ राजेश कर्दम, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.कल्पना गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग, अशोक अनुरागी, वीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160