फिरोजाबाद: समाज कल्याण विभाग ने 26 मुस्लिम जोड़ो का कराया निकाह

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की नर्सरी में समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया गया। जिसमें 26 जोड़ों के धूमधाम से निकाह सम्पन्न कराया गया। मौलवियों ने इस अवसर पर निकाह पढ़वाया।

रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के 26 जोड़े का निकाह कबूल कराया गया। मौलवियों ने निकाह पढवाया। इस दौरान नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन ने कहा कि विवाह एवं निकाह भी एक परंपरा है। आज मुस्लिम जोड़ों का निकाह देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। प्रदेश सरकार सभी वर्गों का सम्मान करती है। संचालन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने किया। इस अवसर डॉ.ललित मोहन, समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह चैहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश एवं रजत कुशवाहा, प्रदीप पांडेय, मुसद्दक हुसैन, रजनेश कुमार, रिषिकांत, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254